भारत से शर्मनाक हार के बांग्लादेश का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी दिग्गज को बनाया कोच

बांग्लादेश ने लिया बड़ा फैसला (Photo Credit - BCCI.TV)
बांग्लादेश ने लिया बड़ा फैसला (Photo Credit - BCCI.TV)

Bangladesh Appoint new spin bowling Coach: भारत के दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है। बांग्लादेश की टीम कुछ ही दिनों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज रहे मुश्ताक अहमद को अपनी टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप मे नियुक्त किया है।

Ad

मुश्ताक अहमद को बांग्लादेश ने बनाया स्पिन गेंदबाजी सलाहकार

पाकिस्तान का ये पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज बांग्लादेश की टीम के साथ पहले भी काम कर चुका है। उन्हें बांग्लादेशी टाइगर्स के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और पाकिस्तान के दौरे पर बांग्लादेशी टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी के गुर देते हुए देखा गया था। जिसके बाद अब मुश्ताक अहमद एक बार फिर से बांग्लादेशी खेमे के साथ जुड़ गए हैं।

Ad

मुश्ताक अहमद हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश के भारत दौरे पर वो टीम के साथ नहीं थे। लेकिन इस दौरे के ठीक बाद वो फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं। बांग्लादेश की टीम शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस करने मैदान में उतरी, इस दौरान मुश्ताक बांग्लादेशी टीम के साथ मौजूद थे और वो खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए भी नजर आए। साथ ही उन्हें इस टीम के नए हेड कोच फिल सिमंस के साथ बात करते हुए भी देखा गया। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 21 अक्टूबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

बीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि,

"वह (मुश्ताक अहमद) दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए यहां हैं। इस साल, जब भी वह उपलब्ध होंगे और उनका कोई पूर्व कमिटमेंट नहीं होगा, तो वो हमारे साथ सीरीज दर सीरीज काम करेंगे। अभी, वह यहां हैं, हम देखेंगे कि अगली सीरीज में क्या होता है।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications