बांग्लादेश से चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन हुई बड़ी चूक, ICC ले सकती है कड़ा एक्शन

बांग्लादेश टीम से हुई बड़ी गलती (Photo Credit - @BCBtigers)
बांग्लादेश टीम से हुई बड़ी गलती (Photo Credit - @BCBtigers)

Bangladesh Cricket Team Could Be Penalised From ICC : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा। खेल के पहले दो सेशन में बांग्लादेश की टीम हावी रही लेकिन आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और अब दबाव मेहमान टीम पर है। बांग्लादेश से पहले दिन एक बड़ी गलती भी हो गई और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। बांग्लादेश पूरे दिन को मिलाकर 90 ओवर नहीं डाल पाई। इसी वजह से आईसीसी उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है।

Ad

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 34 रन तक ही 3 विकेट गिर गए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इसके बाद पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच उपयोगी साझेदारी हुई लेकिन बांग्लादेश ने एक बार फिर वापसी कर ली और टीम इंडिया का स्कोर 144/6 हो गया। हालांकि इसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश टीम को कोई भी मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश की टीम पूरे दिन में नहीं डाल पाई 90 ओवर

बांग्लादेश की टीम अब दबाव में है और उनके ऊपर एक और बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है। बांग्लादेश पूरे दिन में केवल 80 ओवर ही कर पाई। खेल को आधा घंटा बढ़ाया भी गया लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश 80 ओवर ही डाल सकी। वो 10 ओवर पीछे रह गए। इसी वजह से उनके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स भी काटे जा सकते हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी यही गलती की थी। तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन प्वॉइंट काट लिए गए थे और मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार बांग्लादेश के ऊपर कार्रवाई होती है या नहीं।

आपको बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications