'मिशन इंडिया' के लिए चेन्नई पहुंची बांग्लादेश की टीम, दोहरा पाएंगे पाकिस्तान वाला रिकॉर्ड?

Photo Courtesy: Banlgadesh Cricket X snapshots
Photo Courtesy: Banlgadesh Cricket X snapshots

Bangladesh Team Arrived In India: टीम इंडिया के खिलाफ वाली दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम भारत पहुंच गई है। भारत पहुंचने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने की वजह से बांग्लादेश का स्क्वाड आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था। हालांकि, बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो आगामी टेस्ट सीरीज से पहले भारत की ताकत को लेकर थोड़े चिंता में भी नजर आए।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने किया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब हो कि बांग्लादेश टीम ने हाल ही पाकिस्तान का दौरा किया। वहां उसने मेजबानों को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया था। इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ कभी कोई टेस्ट मैच तक नहीं जीती थी। अब बांग्लादेश टीम की कोशिश भारत के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की है। सीरीज के आगाज से पहले शांतो ने अपनी मंशा के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी टीम दोनों टेस्ट मैच जीतने के इरादे से खेलेगी।

Ad

क्रिकबज से बातचीत के दौरन शांतो ने कहा, 'यह हमारे लिए एक मुश्किल सीरीज होगी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक अच्छी सीरीज जीत के बाद, खिलाड़ियों के साथ-साथ देश के सभी लोगों में अतीरिक्तआत्मविश्वास भरा हुआ है। सीरीज के दोनों मैच हम जीतने के इरादे से खेलेंगे। जीत हासिल करने के लिए जो भी प्रकिया रहेगी, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।'

इसके साथ मेहमान टीम के कप्तान ने कहा कि टेस्ट मैचों का परिणाम पांचवें दिन के आखिरी सेशन में आता है। हमारी कोशिश रहेगी कि खेल को आखिरी सेशन तक ले जाने में कामयाब रहें। हालांकि, ये चुनौतीपूर्ण होगा। टीम इंडिया रैंकिंग में पहले नंबर पर है।

बता दें कि बांग्लादेश अब तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। दोनों टीमें अब तक 13 मैचों में आमने-सामने हुई हैं और 11 बार में मेन इन ब्लू ने बाजी मारी है, जबकि दो मैच ड्रा हुए हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, जाकिर अली, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, महमूदुल हसन जॉय, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications