चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Mahmudullah Retires From International Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ही कयास लगाए जा रहे थे कि टूर्नामेंट के समापन के बाद कुछ प्रमुख खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और हो भी कुछ ऐसा ही रहा है। बुधवार को बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक महमूदुल्लाह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगाने की घोषणा की। रिटायरमेंट का ऐलान करने के लिए महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Ad

बता दें कि महमूदुल्लाह बांग्लादेश के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक हफ्ते के अंदर संन्यास का ऐलान किया है। उनसे पहले मुशफिकुर रहीम ने भी संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले, महमूदुल्लाह ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने पर विचार ना किया जाए।

महमूदुल्लाह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,

"मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं। वहीं, अंत में मेरी पत्नी और बच्चों का शुक्रिया, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे। मुझे पता है कि रेड और ग्रीन जर्सी में रायड को मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।"
Ad

गौरतलब हो कि महमूदुल्लाह एक इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक जमाए थे। इसमें से दो शतक उन्होंने 2015 में खेले गए एडिशन में लगाए। वहीं, तीसरा शतक उन्होंने 2023 में लगाया।

महमूदुल्लाह के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 50 टेस्ट, 239 वनडे और 141 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5 शतकों की मदद से 2914 रन बनाए। वहीं, वनडे में महमूदुल्लाह के नाम 5689 रन दर्ज हैं इस दौरान उन्होंने 4 शतक ठोके। टी20 में उन्होंने 2400 से अधिक रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में महमूदुल्लाह ने 166 विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications