चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की हुई घोषणा, कई दिग्गजों का कटा पत्ता; सिर्फ एक खिलाड़ी टॉप कैटेगरी में शामिल 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Bangladesh Mens Team Central Contracts: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन 9 मार्च को हो गया और उसके दो दिन बाद ही बांग्लादेश मेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की भी घोषणा कर दी गई है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 5 कैटेगरी रखी गई हैं, जिसमें से सबसे टॉप कैटेगरी में तस्कीन अहमद के रूप में सिर्फ एक ही खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं ओवरऑल कुल 22 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है लेकिन हाल ही में कप्तान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आने वाले नजमुल होसैन शान्तो को टॉप कैटेगरी में नहीं रखा गया है।

Ad

A+ कैटेगरी में शामिल तस्कीन अहमद ने लगातार अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। इसी वजह से उन्हें टॉप कैटेगरी में रखा गया है। तस्कीन को इसके अंतर्गत हर महीने लगभग 8200 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

कप्तान समेत 4 खिलाड़ी ग्रेड A में शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा घोषित की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दूसरी कैटेगरी ग्रेड A की है। इसमें कप्तान नजमुल होसैन शान्तो समेत 4 प्रमुख खिलाड़ी शामिल है। शान्तो के अलावा मेहदी हसन मिराज, लिटन दास और हाल ही में वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले मुशफिकुर रहीम को रखा गया है। रहीम के अलावा अन्य तीन खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 6600 अमेरिकी डॉलर की सैलरी प्राप्त होगी, जबकि उन्हें रिटायरमेंट के कारण ग्रेड बी के तहत हर महीने लगभग 4900 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

ग्रेड B, C और D में ये खिलाड़ी शामिल

बीसीबी ने ग्रेड बी में मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदॉय, हसन महमूद और नाहिद राणा को जगह दी है। हालांकि, जानकारी के अनुसार महमूदुल्लाह ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं नाहिद को पिछले साल अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। नए चेहरों में नाहिद ग्रेड बी में जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि जाकेर अली, तंजीद हसन और रिषद होसैन को ग्रेड सी में शामिल हैं। इनकी सैलरी हर महीने लगभग 3300 अमेरिकी डॉलर होगी। ग्रेड सी में शामिल सौम्य सरकार और शादमान इस्लाम को क्रमशः 2021 और 2022 के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

बांग्लादेश ने जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया है, उसमें दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है। शाकिब काफी समय से बांग्लादेश के लिए नहीं खेले हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा महमूदुल हसन जॉय, नुरुल हसन और नईम हसन को बाहर किया गया है। इन सभी के पास पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट था।

बांग्लादेश मेंस टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट इस प्रकार है:

ग्रेड ए+: तस्कीन अहमद

ग्रेड ए: नजमुल होसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम

ग्रेड बी: मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद, नाहिद राणा

ग्रेड सी: शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जेकर अली, तंजीद हसन, शोरीफुल इस्लाम, रिशद होसैन, तंजीम हसन, महेदी हसन

ग्रेड डी: नसुम अहमद, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications