बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी की शर्मनाक करतूत, खिलाड़ियों को नहीं दिए पैसे; होटल में फंसे कई विदेशी प्लेयर

मोहम्मद हारिस और रेयान बर्ल (Photo Credit_Getty)
मोहम्मद हारिस और रेयान बर्ल (Photo Credit_Getty)

Players Not Get Salary In BPL: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत में खेली जाने वाली आईपीएल की तर्ज पर कई टी20 लीग शुरू हुई है। जिसमें से हमारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच छाया हुआ है। इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों से ज्यादा वहां पर विवादों का सिलसिला जारी है। जहां अब एक टीम के खिलाड़ियों की सैलरी से जुड़ा मामला है और टीम के खिलाड़ी होटल में फंसे हुए हैं।

Ad

BPL की टीम दरबार राजशाही के खिलाड़ी होटल में फंसे

जी हां...बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि लीग की एक टीम दरबारा राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों को उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है और इस टीम के कई विदेशी खिलाड़ी ढाका के एक होटल में फंसे हैं और वो टीम के ओनर के साथ लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है।

फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही अपने खिलाड़ियों को भुगतान नहीं कर पा रहा है। टीम के विदेशी खिलाड़ियों में पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस और अफताब अहमद के अलावा जिम्बाब्वे के रेयान बर्ल, वेस्टइंडीज के मिगुएल कमिंस, अफगानिस्तान के मार्क डेयान जैसे खिलाड़ी होटल में फंसे हुए हैं। इन खिलाड़ियों को उनकी सैलरी का भुगतान नहीं हो सका है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इन विदेशी खिलाड़ियों को पिछले 11 दिनों से दैनिक भत्ते भी नहीं दिए गए हैं।

Ad

टीम के मालिक से नहीं हो पा रहा है संपर्क, सैलरी से जुड़ा है मामला

फिलहाल ये सभी खिलाड़ी होटल में फंसे हुए हैं। जो अब अपने-अपने वतन लौटना चाहते हैं। इसके लिए वो टिकट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन टीम के मालिक गायब हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। दरबार राजशाही की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्हें इस बार के सत्र में अपने 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उनका सफर खत्म हो चुका है। तो वहीं टीम के खिलाड़ी अब अपने भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। अब ये मामला आगे कहां तक जाता है और इन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी सैलरी कब तक पूरी होती है ये देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications