BPL 2022 में इस हफ्ते हुए मैचों के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

BPL 2022 में अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं (Photo: Bangladesh Cricket Board)
BPL 2022 में अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं (Photo: Bangladesh Cricket Board)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) की शुरुआत 21 जनवरी को हुई और अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 10 मैचों के बाद कोमिला विक्टोरियंस दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा फॉर्च्यून बारिशल 3 मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम पिछले हफ्ते हुए मैचों के बाद BPL 2022 की अंक तालिका और टॉप 10 रन बनाने वाले बल्लेाज और टॉप 10 गेंदबाजों के लिस्ट के ऊपर नजर डालेंगे।

BPL 2022 की अंक तालिका इस प्रकार है:

1- कोमिला विक्टोरियंस (2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक)

2- चटगांव चैलेंजर्स (4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक)

3- खुलना टाइगर्स (3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक)

4- मिनिस्टर ग्रुप ढाका (5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक)

5- सिलहट सनराइजर्स (3 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक)

6- फॉर्च्यून बारिशल (3 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक)

BPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1- तमीम इकबाल (5 मैचों में 216 रन)

2- लेंडल सिमंस (2 मैचों में 132 रन)

3- महमदुल्लाह (5 मैचों में 124 रन)

4- आंद्रे फ्लेचर (3 मैचों में 119 रन)

5- बैनी हॉवेल (4 मैचों में 117 रन)

6- मोहम्मद शहजाद (5 मैचों में 114 रन)

7- विल जैक्स (4 मैचों में 102 रन)

8- रोनी तलुकदार (3 मैचों में 85 रन)

9- अफीफ होसैन (4 मैचों में 77 रन)

10 - सब्बीर रहमान (4 मैचों में 73 रन)

BPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

1- मेहदी हसन मिराज (4 मैचों में 8 विकेट)

2- नजमुल इस्लाम (2 मैचों में 7 विकेट)

3- शोरीफुल इस्लाम (4 मैचों में 7 विकेट)

4- कमरुल इस्लाम (3 मैचों में 6 विकेट)

5- नहिदुल इस्लाम (2 मैचों में 5 विकेट)

6- अल्जारी जोसेफ (2 मैचों में 5 विकेट)

7- नसुम अहमद (4 मैचों में 5 विकेट)

8- ड्वेन ब्रावो (3 मैचों में 5 विकेट)

9- आंद्रे रसेल (5 मैचों में 5 विकेट)

10- शोहीदुल इस्लाम (2 मैचों में 4 विकेट)

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications