ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी; नए प्लेयर्स को भी मिला मौका

Women
Women's ICC World Twenty20 India 2016: West Indies v Bangladesh - Source: Getty

Bangladesh Women ODI squad: बांग्लादेश को आयरलैंड की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीम के बीच इस महीने के आखिरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, वहीं इसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है। 27 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट के मुकाबलों के लिए अनुभवी शरमीन अख्तर सुप्ता और जहाँनारा आलम की वापसी हुई है।

Ad

शरमीन और जहाँनारा की हुई वापसी

ओपनिंग बल्लेबाज शरमीन अख्तर सुप्ता को काफी समय से बांग्लादेश की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल खेला था, जबकि टी20 में साल 2022 के बाद से नजर नहीं आई हैं। 28 वर्षीय ने अपने करियर में अभी तक 35 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं। वहीं तेज गेंदबाज जहाँनारा आलम ने भी अपना आखिरी वनडे पिछले साल मई में खेला था। वह उन चुनिंदा बांग्लादेशी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कम से कम 50 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 52 मैचों में 30.39 की औसत से 48 विकेट दर्ज हैं।

इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर राष्ट्रीय महिला चयन पैनल के हेड सज्जाद अहमद ने सोमवार को क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि सुप्ता वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और एनसीएल में प्रदर्शन कर रही हैं, और परिणामस्वरूप, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह अर्जित की, जहाँनारा भी प्रदर्शन कर रही हैं और टी 20 सेट-अप का हिस्सा थीं।

बांग्लादेश ने वनडे स्क्वाड में किए कुछ फेरबदल

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने ताज नेहर और संजीदा अख्तर को भी चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। हालांकि, बांग्लादेश की पिछली वनडे सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहीं रजाना अख्तर, सुमैया अख्तर, दिशा बिस्वास और निशिता अख्तर को ड्रॉप कर दिया है।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरजाना हक, शरमीन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, जहाँनारा आलम, सुल्ताना खातून, ताज नेहर, संजीदा अख्तर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications