क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का हिस्सा बनने के लिए बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Cricket Team) भारत पहुंच चुकी है। बांग्लादेश भी उन 10 टीमों में से एक है जो इस खिताबी जंग में शामिल होगी। इस बीच शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एन्ड कंपनी का भारत आगमन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट टीम के भारत पहुंचने के बाद का वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी पहले एक-एक करके प्लेन से नीचे उतरते हैं। इसके बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद पूरा स्क्वाड टीम बस में बैठकर अपने होटल की ओर रवाना हो जाता है। इस दौरान जब खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे होते हैं, तब फैंस खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई देते हैं।बगंलादेश टाइगर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,बांग्लादेश टीम गुवाहाटी पहुंची। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि बांग्लादेशी टीम ने भारत आने से पहले न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर थोड़ा कम हुआ होगा। हालाँकि, सभी खिलाड़ी अब अपना पूरा ध्यान आगमी टूर्नामेंट के ऊपर लगाना चाहेंगे।बता दें कि मैन इवेंट के आगाज से पहले बांग्लादेशी टीम दो वार्म-अप मुकाबले खेलेगी। अपने पहले मैच में यह टीम श्रीलंका (29 सितम्बर) और दूसरे मैच में इंग्लैंड (2 अक्टूबर) का सामना करेगी। वहीं टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन एंड कंपनी अपना पहला मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेगी।वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाडशाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन, नजमुल होसैन शंटो, लिटन दास, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन, मुशफिकुर रहीम।