Champions Trophy के बाद खेली जाएगी जबरदस्त सीरीज, 4 साल बाद एक दूसरे से टक्कर लेंगी दोनों टीमें

New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty
बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे से टक्कर लेगी

Zimbabwe Tour of Bangladesh Schedule: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने (बीसीबी) ने जिम्बाब्वे टीम के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी किया है। 20 अप्रैल से शुरू होने वाली सीरीज में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 20 से 24 अप्रैल तक सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Ad

इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश की टीम के बीच काफी लंबे समय बाद कोई टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले जुलाई 2021 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। बांग्लादेश ने 220 रन से मैच अपने नाम किया था। हालांकि, सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अभी अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की है।

शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 20 से 24 अप्रैल तक सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • दूसरा टेस्ट-28 अप्रैल से 2 मई तक जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जाएगा।
Ad

नए डब्ल्यूटीसी सत्र 2025-27 की शुरुआत

इसके बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 साइकिल का फाइनल भी खेला जाना है। फाइनल क्रिकेट के मक्का लंदन के ऐतिहासिक मैदान द लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 11 जून से 15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद डब्ल्यूटीसी के नए सत्र 2025-2027 की शुरुआत होगी। ऐसे में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच की यह सीरीज डब्ल्यूटीसी साइकिल का हिस्सा नहीं है।

डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से पहली बार भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही है। भारत को 10 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा और पांच मैचों की यह सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा था। ऐसे में 4-1 से सीरीज हारने के बाद भारत फाइनल की रेस से बाहर हो गया और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।

भारतीय टीम का पहला डब्ल्यूटीसी 2025-27 का असाइनमेंट

नए साइकिल की शुरुआत में भारत अपनी पहली असाइनमेंट में इंग्लैंड में इंग्लिश टीम का सामना करेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगा। 20 से 24 जून तक बर्मिंघम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली सीरीज 04 अगस्त को खतम होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications