T20 World Cup 2024 में सेमीफाइनल की रेस से 2 टीम हुईं बाहर, पाकिस्तान को हराने वाली टीम का भी कटा पत्ता

बांग्लादेश और यूएसए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं (Photo Courtesy: AFP, ICC)
बांग्लादेश और यूएसए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं (Photo Courtesy: AFP, ICC)

T20 WC Semi Final race: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का रोमांच अपने चरम पर है और ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर 8 में कुछ टीम ने अपने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं। इस बीच मौजूदा संस्करण के 47वें मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम का नाम सामने आ गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए टॉप 4 में जगह बना ली है। भारत ने जीत से अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की की लेकिन बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा और वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।

Ad

बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

ग्रुप डी से सुपर 8 में जगह बनाने वाली बांग्लादेश को इस राउंड में ग्रुप 1 में जगह मिली है और उसे अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों DLS के तहत हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत ने भी एकतरफा हराया। इस तरह बांग्लादेश ने अपने 3 में से 2 मुकाबले खेल लिए हैं और उसके पास एक भी अंक नहीं है। ऐसे में अगर बांग्लादेश अपना अंतिम मुकाबला जीत भी लेती है तो उसके 2 ही अंक हो पाएंगे लेकिन उसका नेट रन रेट काफी ख़राब है। जबकि भारत के 4 अंक हैं और उसका एक मैच शेष है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 1 मैच के बाद 2 अंक हैं और अगर उसने अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया तो सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, अगर उलटफेर भी हुआ तो भी बांग्लादेश के लिए कोई मौका नहीं रहेगा।

Ad

ग्रुप 2 से USA का भी कट चुका है पत्ता

बांग्लादेश से पहले सेमीफाइनल की रेस से यूएसए की टीम बाहर हुई थी, जो सुपर 8 में ग्रुप 2 का हिस्सा है। इस टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं, भारतीय टीम को भी कड़ी टक्कर दी थी लेकिन सुपर 8 में उसे अभी तक खेले अपने दोनों मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से हार मिली। इस तरह टीम के पास 2 मैच के बाद एक भी अंक नहीं है। अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत भी लेती है तो भी उसके 2 ही अंक होंगे। जबकि इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका पहले ही 4 अंक ले चुका है। वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के भी 2-2 अंक हैं और अभी इनके मुकाबले भी शेष हैं। ऐसे में यूएसए का खेल समाप्त हो चुका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications