BAN vs SL, Head to Head: एक-दूसरे के खिलाफ हार और जीत के आंकड़े - World Cup 2019

Ankit
Sr

विश्व कप का 16वां मैच दो बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमो ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं और 1 जीत हासिल की है। हालांकि श्रीलंका की अंकतालिका में स्थिति बांग्लादेश के मुकाबले बेहतर है। श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम 3 अंको के साथ अंक तालिका में छठे जबकि बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है।

Ad

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मैचों और वर्ल्ड कप में हुए हेड टू हेड मुकाबलों में हार और जीत के आंकड़ों के बारे में हम यहां बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:BAN vs SL, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

दोनों टीमों के बीच हुए वन-डे मैचों के आंकड़े

कुल मैच खेले गए: 45

श्रीलंका ने जीते: 36

बांग्लादेश ने जीते:7

परिणाम नहीं निकला:2

वर्ल्ड कप के आंकड़े

कुल मैच:3

श्रीलंका ने जीता:3

बांग्लादेश ने जीता:0

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक विश्व कप में 3 मैच खेले गए हैं और तीनों बार श्रीलंका ने बांग्लादेश को शिकस्त दी है। इस बार श्रीलंका की टीम कमजोर नजर आ रही हैं, इसीलिए बांग्लादेश के पास नया इतिहास लिखने का मौका है।

संभावित परिणाम-मौजूदा टीमों को देखते हुए बांग्लादेश की स्थिति थोड़ी बेहतर नजर आ रही है इसलिए बांग्लादेश यह मैच जीत सकता है।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना,जेेफरी वंडरसे,सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications