भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, अपनी टीम का उड़ाया मजाक; टीवी तोड़ने को लेकर भी कही बड़ी बात

Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Basit Ali Statement on Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सफर का आगाज उस तरह से नहीं हुआ है, जिसकी उसने उम्मीद की थी। पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार के चलते उसके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अपना अगला मैच 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तानी टीम और देश की अर्थव्यवस्था पर हमला बोला है।

Ad

पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है - बासित अली

बासित अली का मानना है कि 23 फरवरी को होने वाले मैच में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बस्ती अली ने कहा, 'अगर मैच में पाकिस्तान को एकतरफा हार मिलती है, तो इस बार पाकिस्तान में टीवी नहीं टूटेंगे, क्योंकि हमारे देश में महंगाई बहुत ज्यादा है। अब जुबान से ही हर चीज होगी।'

वहीं, बासित अली ने इस बात को स्वीकार किया कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को पटखनी देने में सफल रहती है, तो ये एक बहुत बड़ा उलटफेर होगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां क्रिकेट का स्तर गिर चुका है और यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर है।

इसी के साथ उन्होंने फखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर भी चिंता जताई। इस सदंर्भ में बोलते हुए बासित अली ने कहा,

"नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, कोई नहीं जानता। वे उस्मान खान को इमाम के साथ ओपनिंग करने के लिए कह सकते हैं और बाबर आजम को नंबर 3 पर ला सकते हैं। अब पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप एक से लेकर नंबर पांच तक एक जैसी है। अगर उनकी कार तीसरे गियर में चल रही है, तो वह तीसरे गियर में ही रहेगी। लेकिन आखिरी पांच या 10 ओवर में टर्बो मोड में स्विच नहीं कर पाएगी।"
youtube-cover

बासित अली ने इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम के लिए पीसीबी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने जितना पैसा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीनों स्टेडियम को तैयार करवाने में खर्च किया है, उससे आधे खर्च में एक अच्छी टीम तैयार हो सकती थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications