SL vs IND: भारत की सीरीज हार के बाद खिलाड़ियों के चयन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, खास चीजों का किया जिक्र

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
बासित अली ने शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल को बताया

Basit Ali on Team India ODI series defeat against SL: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कोलंबो में खेली गई, जिसमें मेजबान टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। इस सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका ने वापसी का मौका नहीं दिया और अपनी घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। इस तरह उसने 27 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों के चयन में की गई गलतियों पर सवाल उठाए हैं।

Ad

बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हुआ था, जिसमें श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 230 का स्कोर डिफेंड करते हुए पावरप्ले के बाद शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 240 का स्कोर डिफेंड करते हुए अपनी टीम को 32 रन से जीत दिलाई, जबकि अंतिम मुकाबले में 248 का स्कोर डिफेंड करते हुए मेजबान टीम को 110 रन के बड़े अंतर से जीत मिली।

बासित अली ने भारतीय चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया की सीरीज हार के बाद कहा कि कोलंबो की पिच पर धीमे गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, ऐसी स्थिति में आपके पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो उस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकें और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेल सकें। इस लिहाज से, भारत के पास मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का होना जरुरी था।

इसके अलावा, बासित ने रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह ना देने पर भी भारतीय चयनकर्ताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अक्षर के मुकाबले जडेजा एक बेहतर विकल्प हैं, जो परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अंतिम वनडे में अक्षर थोड़ा डरकर बाहर की तरफ गेंदें फेंक रहे थे, जबकि जडेजा ऐसा नहीं करते। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस मामले में कुलदीप यादव की तारीफ की और उन्हें विकेटटेकर गेंदबाज भी बताया।

youtube-cover
Ad

शुभमन गिल की तुलना में यशस्वी जायसवाल को बताया बेहतर

बासित अली ने इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मौका ना देने पर भी भारतीय चयनकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई। उनका मानना है कि जायसवाल शुभमन गिल के मुकाबले अच्छे बल्लेबाज हैं और वह उनसे अच्छा खेल सकते हैं। लेकिन वनडे सीरीज में गिल को लगातार मौके देना और जायसवाल को जगह ना मिलना चिंता का विषय है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications