"दलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुनता"- श्रेयस अय्यर पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four - Source: Getty

Basit Ali slams Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद थी कि अय्यर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब रहेंगे लेकिन वह पहले राउंड में फ्लॉप रहे। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में होने टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, दूसरे राउंड में भी उनका बल्ला नहीं चला और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने श्रेयस पर जमकर भड़ास निकाली है और यहां तक कह दिया कि अगर वह चयनकर्ता होते तो फिर उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं करते।

Ad

दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी का मुकाबला इंडिया ए से हो रहा है। इंडिया डी की पारी के दौरान श्रेयस चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन फिर सात गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन भी लौट गए। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। पिछले मैच में भी श्रेयस पहली पारी में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 54 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर की बासित अली ने की जमकर आलोचना

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, बासित अली ने लाल गेंद की क्रिकेट में सफल होने के लिए श्रेयस अय्यर के टेम्परामेंट पर सवाल उठाते हुए कहा,

"एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें देखकर मुझे दुख होता है। यदि आप सामने की तरफ आउट हो रहे हैं तो आपकी एकाग्रता में कमी है और विशेष रूप से लाल गेंद के गेम में। उन्होंने वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े, वह आईपीएल विजेता कप्तान भी हैं, उन्हें यहां 100-200 रन बनाने चाहिए थे। अय्यर इतने भाग्यशाली हैं कि रहाणे और पुजारा भी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। अय्यर में अब लाल गेंद के क्रिकेट की भूख नहीं है। वह केवल बाउंड्री लगाने को देख रहे हैं। अगर वह वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के बाद खुद को विराट कोहली समझ रहे हैं तो गलत है। मुझे उन भारतीयों के लिए अफसोस है, जो उन्हें पसंद करते हैं। अगर मैं भारत का चयनकर्ता होता तो अय्यर दलीप ट्रॉफी में बिल्कुल भी नहीं होते। वह गेम का सम्मान नहीं कर रहे हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications