ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बीबीएल में मुजीब उर रहमान के रिवर्स स्वीप शॉट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल मुजीब उर रहमान ने बिग बैश लीग के एक मैच में राशिद खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप के जरिए शानदार चौका लगाया। इसके बाद मैक्सवेल ने ट्वीट कर इस शॉट का क्रेडिट खुद लिया और कहा कि उन्होंने आईपीएल के दौरान ही मुजीब को ये शॉट खेलना सिखाया था।ग्लेन मैक्सवेल और मुजीब उर रहमान दोनों ही आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा था। बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान एडिलेड की तरफ से राशिद खान गेंदबाजी करने आए और सामने स्ट्राइक पर मुजीब उर रहमान थे। राशिद खान गेंदबाजी अपने देश के साथी खिलाड़ी को गेंदबाजी करने से पहले मुस्कुरा रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद डाली मुजीब ने रिवर्स स्वीप के जरिए चौका लगाकर सबको चौंका दिया। आप भी देखिए उनके इस शॉट का वीडियो।ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके क्रिकेट स्तर में सुधार द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में हुआMujeeb sees the No.1 bowler in the world (and 🇦🇫 teammate) and says have a look at this!! #BBL10 pic.twitter.com/RCuN6CZdwb— KFC Big Bash League (@BBL) December 23, 2020ग्लेन मैक्सवेल ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रियाइसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इस शॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि आईपीएल में उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा था और कहा कि मैंने मुजीब को सिखाया था कि रिवर्स स्वीप शॉट कैसे खेला जाए।I didn’t do much this last IPL, but I’m pretty sure I taught Mujeeb how to play that reverse sweep 😎 #yourewelcomeheat— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) December 23, 2020मुजीब उर रहमान ने इस मुकाबले में 10 गेंद पर 18 रनों की उपयोगी पारी खेली और पीटर सिडल की गेंद पर आउट हुए। वहीं इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को आखिर में हार का सामना करना पड़ा।आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल का 13वां सीजन काफी खराब गया था। 13 मुकाबलों में उन्हें खेलना का मौका मिला लेकिन वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इससे भी हैरानी की बात ये रही कि उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला।ये भी पढ़ें: 3 ऐसे क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग को दे सकते हैं टक्कर