बांग्‍लादेश के प्रदर्शन में दिखेगा फर्क, बीसीबी ने महत्‍वपूर्ण सीरीज से पहले दो खास पदों पर की नियुक्तियां 

WBBL - Melbourne Stars v Brisbane Heat
एडम्‍स और हेंप दो साल के अनुबंध के साथ टीम से जुड़ेंगे

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि उसने बीसीबी के हाई परफॉर्मेंस हेड कोच डेविड हेंप (David Hemp) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्‍स (Andre Adams) को राष्‍ट्रीय टीम का बल्‍लेबाजी व गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया गया है।

Ad

एडम्‍स और हेंप दो साल के अनुबंध के साथ टीम से जुड़ेंगे और बांग्‍लादेश टीम के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से करेंगे। हेंड मई 2023 से एचपी हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं और पिछले साल न्‍यूजीलैंड दौरे पर राष्‍ट्रीय टीम के साथ बल्‍लेबाजी कोच बनकर गए थे।

ईसीबी लेवल 4 कोचिंग सर्टिफिकेट रखने वाले डेविड हेंप का फर्स्‍ट-क्‍लास करियर शानदार रहा है। उन्‍होंने ग्‍लेमोर्गन, फ्री स्‍टेट और वारविकशायर के लिए बल्‍लेबाज की भूमिका निभाते हुए 15,500 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। वो 24 वनडे में बरमूडा का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं।

2020-2022 में हेंप पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं। फिर उन्‍होंने विक्‍टोरिया राज्‍य महिला टीम के हेड कोच और महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्‍टार्स के हेड कोच की भूमिका निभाई।

आंद्रे एडम्‍स ने विभिन्‍न प्रारूपों में कुल 47 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में न्‍यूजीलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया। वो बांग्‍लादेश से जुड़ने से पहले न्‍यूजीलैंड व्‍हाइट फर्न्‍स के गेंदबाजी कोच थे। एडम्‍स के कोचिंग करियर को एक दशक से ज्‍यादा समय हो गया है। उन्‍होंने हाल ही में पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था।

वो 2022-23 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के सहायक कोच भी रह चुके हैं। एडम्‍स 2018 से 2023 तक ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शैफील्‍ड शील्‍ड में न्‍यू साउथ वेल्‍स ब्‍ल्‍यूज के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

बता दें कि बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications