वर्ल्ड कप के दौरान हेड कोच ने खिलाड़ी को मारा था थप्पड़! अब मिली बड़ी सजा; टीम से हुई छुट्टी

Bangladesh & Netherlands Net Sessions - ICC Men
Bangladesh & Netherlands Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Bangladesh Removed Head Coach Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारत का दौरा किया था और उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी। टीम के इस लचर प्रदर्शन की काफी आलोचना भी हुई थी। इस बीच बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीसीबी ने तत्काल प्रभाव से अपने हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघे को पद से हटा दिया है। उनकी जगह वेस्टइंडीज के फिल सिमंस को बांग्लादेश टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जो अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे। चंडिका हथुरूसिंघे को कोच पद से हटाने की एक बड़ी वजह सामने आई है।

Ad

चंडिका हथुरूसिंघे की हेड कोच पद से हुई छुट्टी

बता दें कि चंडिका हथुरूसिंघे को 2023 में बांग्लादेश का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनका कॉन्ट्रैक्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक का था, लेकिन अनुशासनात्मक आधार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें समय से पहले ही हटा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हथुरूसिंघे ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान किसी खिलाड़ी पर हाथ छोड़ दिया था। उसी कांड पर अब बीसीबी द्वारा एक्शन लिया गया है। अगले 48 घंटों में उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

Ad

हथुरूसिंघे का बांग्लादेश टीम के कोच के तौर पर ये दूसरा कार्यकाल था। इससे पहले वो 2014 से 2017 तक भी इस जिम्मेदारी को संभाल चुके थे। हथुरूसिंघे के ऊपर अपने कार्यकाल के दौरान कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा छुट्टियां लेने का भी आरोप लगा हुआ है।

चंडिका हथुरूसिंघे के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बांग्लादेश टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। हथुरुसिंघा के कोच रहते हुए टाइगर्स ने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका था और इस साल टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 चरण में पहुंचने में सफल रहा।

हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट और टी20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। भारतीय टीम ने दोनों सीरीज में बांग्लादेश को धूल चटाई थी। अब फिल सिमंस कोच की भूमिका संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications