India A Women Squad For Australia Tour: भारत की पुरुष और महिला टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। कुछ समय पहले मेंस की ए टीम भी वहां गई थी। महिला ए टीम काफी समय से विदेशी दौरे पर नहीं गई है लेकिन इस साल उसे ऑस्ट्रेलिया का टूर करना है। इस दौरे के दौरान दोनों ही टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में मैच होने हैं, जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और एक मल्टी डे मैच शामिल है। दौरे के लिए गुरुवार (10 जुलाई) को बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने भारत ए के स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। चयन समिति ने दो अलग स्क्वाड चुने हैं लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी राधा यादव के कन्धों पर ही रहेगी जबकि उनकी डिप्टी के रूप में मिन्नू मणि नजर आएंगी। टी20 स्क्वाड में शेफाली वर्मा और श्रेयांका पाटिल जैसी स्टार प्लेयर को भी मिली जगहऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए महिला स्क्वाड में सीनियर टीम की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा को भी चुना गया है। शेफाली इस समय इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। इसके अलावा सजाना सजीवन, उमा क्षेत्री, श्रेयांका पाटिल, राघवी बिष्ट और टी साधू को भी जगह मिली है। हालांकि, श्रेयांका का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर दौरे के समय तक वह फिट नहीं हुईं तो फिर उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है। श्रेयांका काफी समय से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। उन्होंने WPL 2025 में भी हिस्सा नहीं लिया था।वनडे और मल्टी डे मैच के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयनटी20 स्क्वाड की कुछ खिलाड़ियों को वनडे सीरीज और मल्टी डे मैच के लिए भी चुना गया है, जिसमें शेफाली वर्मा, राघवी बिष्ट, उमा क्षेत्री, तनूजा कंवर, जोषिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और टी साधू शामिल हैं। प्रिया मिश्रा को भी जगह मिली है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।आइए नजर डालते हैं टी20, वनडे और मल्टी डे स्क्वाड पर: भारत ए महिला टी20 स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजाना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनूजा कंवर, जोषिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टी साधूभारत ए महिला वनडे और मल्टी डे मैच स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनूजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टी साधूभारत ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूलपहला टी20 - 7 अगस्त, मैकाय दूसरा टी20 - 9 अगस्त, मैकायतीसरा टी20 - 10 अगस्त, मैकायपहला वनडे - 13 अगस्त, नॉर्थ्सदूसरा वनडे - 15 अगस्त, नॉर्थ्सतीसरा वनडे - 17 अगस्त, नॉर्थ्समल्टी डे मैच - 21 से 24 अगस्त, एलन बॉर्डर फील्ड