IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, सबसे पहले इन प्लेयर्स के लिए लगेगी बोली

Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

IPL 2025 Mega Auction Players List: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन बीसीसीआई ने सिर्फ 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। ये जानकरी आईपीएल की प्रेस रिलीज के जरिए सामने आई। इनमें कुल 366 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होना है। मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार को 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा

Ad

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे 70 स्लॉट

मेगा ऑक्शन के लिए 208 विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें एसोसिएट नेशंस के तीन खिलाड़ी हैं। 318 अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स हैं और विदेशी खिलाड़ियों में 12 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। ऑक्शन में खिलाड़ियों के कुल 204 स्लॉट उपलब्ध होंगे, इनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए होंगे। इसमें 81 खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले शामिल हैं।

इसके अलावा 150 खिलाड़ी 1.50 करोड़ की बेस प्राइस वाले होंगे। 1.25 करोड़ की बेस प्राइस वाले 18, 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले 23, 75 लाख बेस प्राइस वाले 92, 50 लाख की बेस प्राइस वाले 8, 40 लाख की बेस प्राइस वाले 5 और 30 लाख की बेस प्राइस वाले 320 खिलाड़ी शामिल हैं।

Ad

मेगा ऑक्शन के पहले तीन सेट में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले तीन सेट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे ये जानकारी भी सामने आ गई है। पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क शामिल होंगे। दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रखा जाएगा। वहीं, तीसरे सेट में हैरी ब्रूक, डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी और देवदत्त पडिक्कल के नाम शामिल हैं।

गौरतलब हो कि मेगा ऑक्शन के लिए 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे, वह शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हैं। कैमरन ग्रीन ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। अब देखने वाली बात होगी कि मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों चांदी होती है।

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications