वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को मिलेगी बड़ी रकम 

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty )
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty )

Indian Under-19 Women's Cricket Team: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की यंग ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है। रविवार को इस टूर्नामेंट के खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

Ad

भारतीय अंडर-19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से पूरे देश से जमकर बधाईयां मिल रही हैं। हर कोई इन छोरियों के शानदार प्रदर्शन को सलाम कर रहा है। इसी बीच बीसीसीआई ने भी बधाई देते हुए इन लड़कियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।

Ad

भारत की चैंपियन टीम को BCCI देगी 5 करोड़ रुपये

निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा छोरियों के इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन पर बहुत मेहरबान हो गया है। जहां बीसीसीआई ने भारतीय विमेंस यूथ ब्रिगेड को इस ऐतिहासिक जीत के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है। बोर्ड ने टीम के लिए नकद राशि का ऐलान कर इन चैंपियंस को मालामाल कर दिया है, साथ ही उनके अच्छे प्रदर्शन को सराहा भी है।

भारतीय टीम की हर एक खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को भी मिलेगी राशि

बीसीसीआई ने टीम के लिए नकद राशि की घोषणा करते हुए एक बयान जारी कर कहा,

"भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम को हार्दिक बधाई देता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए, बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व वाली विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।"

वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी हमारी यूथ महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा,

"अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है, और मैं प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं।"

बता दें कि फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा था और उसने दक्षिण अफ्रीका को 100 रन भी बनाने नहीं दिए थे और इसके बाद आसानी से खिताबी जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications