BCCI का ऐलान, चोटिल खिलाड़‍ियों के विकल्‍प के रूप में इंग्‍लैंड जाएंगे पृथ्‍वी शॉ और सूर्यकुमार यादव

पृथ्‍वी शॉ
पृथ्‍वी शॉ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आगामी इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल होकर स्‍वदेश लौट चुके हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन ने विकल्‍प के रूप में खिलाड़‍ियों की मांग की थी।

Ad

ओपनर शुभमन गिल, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आवेश खान इंग्‍लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं।

वॉशिंगटन सुंदर को दाएं हाथ के उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍होंने इंजेक्‍शन लिया था। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर को ठीक होने में समय लगेगा और वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। यही वजह है कि वो इंग्‍लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान को अभ्‍यास मैच के पहले दिन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। उन्‍हें एक्‍स-रे के लिए ले जाया गया था और इसका परिणाम यह निकला कि उनके अंगूठे में फ्रेक्‍चर है। आवेश खान भी इंग्‍लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।

पंत कोविड-19 में दो बार निगेटिव नतीजे निकलने के बाद टीम से जुड़े

ओपनर शुभमन गिल को बाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह इंग्‍लैंड दौरे से बाहर हो गए थे। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत कोविड-19 से उबर चुके हैं और उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्‍ट का नतीजा निगेटिव आया है।

पंत अब भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। गेंदबाजी कोच भरत अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्‍यू ईस्‍वरन ने लंदन में अपना स्‍वंय-एकांतवास पूरा कर लिया है और डरहम में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पृथ्‍वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को विकल्‍प के रूप में भेजने की घोषणा कर दी है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 4 अगस्‍त से इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी, जिसके साथ ही विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल की शुरूआत होगी।

Ad

भारत का अपडेट स्‍क्‍वाड: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्‍यू ईस्‍वरन, पृथ्‍वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।

स्‍टैंडबाय खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्‍णा, अरजान नागवासवाला।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications