BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मिली जगह; जानें पूरी लिस्ट

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हुई वापसी

BCCI Central Contract List Announced : आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कुल मिलाकर 34 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। ए प्लस कैटेगरी में सिर्फ चार खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि ग्रेड ए में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल समेत 6 प्लेयर्स को शामिल किया गया है। वहीं ग्रेड बी में कुल पांच प्लेयर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ग्रेड सी में कुल 19 प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

Ad

सबसे पहले हम ग्रेड ए प्लस की बात करते हैं जिसमें कुल मिलाकर चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। ये चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन प्लेयर अब केवल दो ही फॉर्मेट खेलते हैं। ग्रेड ए की बात करें तो इसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं। जबकि ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मिला कॉन्ट्रैक्ट

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है। पिछली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया गया था। अनुशासनहीनता की वजह से अय्यर और ईशान किशन दोनों को ही कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं और टीम को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया था। इसी वजह से अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हुई है। वहीं ईशान किशन ने भी आईपीएल समेत अन्य टूर्नामेंट्स में अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से उन्हें भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।

ग्रेड सी की अगर बात करें इसमें कई सारे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी जैसे प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है। हर्षित राणा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान काफी प्रभावित किया था। इसके अलावा मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर और रजत पाटीदार जैसे प्लेयर्स को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि युजवेंद्र चहल का नाम एक बार फिर गायब है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications