India vs Bangladesh Series Team India Schedule: भारतीय टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज हारने के बाद करीब डेढ़ महीने के ब्रेक पर है। अब टीम 19 सितंबर से अपने इंटरनेशनल कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इस कड़ी में टीम की पहली सीरीज बांग्लादेश से होनी है। बांग्लादेश की टीम भारत में दो टेस्ट और तीन टी20 खेलने के लिए भारत आएगी। 12 अक्टूबर तक यह दौरा जारी रहेगा। अब इसके शेड्यूल में बीसीसीआई ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इसकी जानकारी बोर्ड ने मंगलवार को शेड्यूल में रिवीजन करते हुए नए शेड्यूल के साथ दी है।क्या हुआ बदलाव?आपको बता दें कि 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। उसके बाद 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को दौरे का पहला टी20 मैच होना था धर्मशाला में। अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले कुछ मरम्मत कार्यों की वजह से इस मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। अब इसकी बजाय नए शहर को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जनवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दो टी20 मैचों का भी वेन्यू स्वैप किया गया है। चेन्नई और कोलकाता के बीच यह स्वैप हुआ है। यह मुकाबले 22 और 25 जनवरी को होने हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।किस शहर को मिली जिम्मेदारी?साल 2010 में ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। अब उसी शहर में एक बार फिर से इंटरनेशनल मैच होने वाला है। लेकिन यह मैच होगा नए स्टेडियम में है। यह नए स्टेडियम का नाम है श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम। इस मैदान पर 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह इस मैदान का पहला इंटरनेशनल मैच भी होगा।साल 2024-25 के लिए भारत का होम शेड्यूलबांग्लादेश का भारत दौरा:-पहला टेस्ट- 19 से 23 सितंबर, चेन्नईदूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, कानपुरपहला टी20- 6 अक्टूबर, ग्वालियरदूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्लीतीसरा टी20- 12 अक्टूबर, हैदराबादइंग्लैंड का भारत दौरापहला टी20- 22 जनवरी, कोलकातादूसरा टी20- 25 जनवरी, चेन्नईतीसरा टी20- 28 जनवरी, राजकोटचौथा टी20- 31 जनवरी, पुणेपांचवां टी20- 2 फरवरी, मुंबईपहला वनडे- 6 फरवरी, नागपुरदूसरा वनडे- 9 फरवरी, कटकतीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद