दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से तीन धाकड़ खिलाड़ी बाहर, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

Ireland v India - 1st Men
Ireland v India - 1st Men's T20 International - Source: Getty

Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, and Prasidh Krishna Injury: दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2024 की शुरुआत में अब कुछ घंटों का ही समय बाकी है। टूर्नामेंट का पहला राउंड गुरुवार (5 सितंबर) से खेला जाना है और सभी की नजर इसमें शामिल होने वाले प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी है, जो इंटरनेशनल स्तर पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ी अलग-अलग कारण से बाहर हो चुके हैं। अब ये तीन अहम खिलाड़ी भी पहले राउंड का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। इन तीनों के बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई ने शेयर की है। ईशान की जगह संजू सैमसन को टीम डी में शामिल किया गया है।

Ad

पहले राउंड से बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी

बुधवार की रात एक मीडिया रिलीज के माध्यम से बीसीसीआई ने पुष्टि करते हुए बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहले राउंड में नहीं खेल पाएंगे। ईशान को बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए ग्रोइन इंजरी की समस्या हो गई है। वहीं, इसी टूर्नामेंट में फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए थे। इन दोनों की ही बीसीसीआई की मेडिकल देखरेख कर रही है। वहीं, प्रसिद्ध सर्जरी के बाद से रिकवरी में लगे हुए हैं लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

संजू सैमसन को मिला मौका

बीसीसीआई ने जब दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड घोषित किए थे, तब केरल के संजू सैमसन को किसी भी टीम के जगह नहीं दी गई थी। हालांकि, अब उनकी किस्मत खुल गई है और वह पहले राउंड के लिए ईशान किशन को रिप्लेस करेंगे। वहीं, टीम बी में शामिल ऑलराउंडर नितीश कुमार का चयन फिटनेस पर निर्भर था। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

Ad

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के लिए सभी टीम का अपडेटेड स्क्वाड

इंडिया ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, खलील अहमद, अवेश खान, वी कविराप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत

इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन ( विकेटकीपर)

इंडिया सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, ह्रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर

इंडिया डी: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications