चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो जाएगा टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! कोचिंग स्टाफ में फेरबदल की आई रिपोर्ट, इस दिग्गज को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

BCCI considering Sitanshu Kotak as Team India new batting coach: भारत का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है और कई मौकों पर बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप हुए और इसके बाद, यही कहानी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिली। इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचना हो रही है। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए एक नया बल्लेबाजी कोच लाने पर विचार कर रही है और इसमें सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक का नाम सामने आ रहा है। कोटक मौजूदा समय में भारत ए के हेड कोच की भूमिका में हैं और अब उन्हें बीसीसीआई सीनियर मेंस टीम का बल्लेबाजी कोच बनाने पर विचार कर रही है।

Ad

सितांशु कोटक को चैंपियंस ट्रॉफी से मिल सकती है बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई पूर्व घरेलू दिग्गज सितांशु कोटक को नियुक्त करने की संभावना गंभीरता से तलाश रहा है। कोटक पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत ए के मुख्य कोच थे और अगस्त 2023 में टी20ई सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करने वाली जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।

बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

"जी हां, भारत के बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए कोटक के नाम पर गंभीरता से चर्चा हो रही है और इसकी शुरुआत फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से होगी। बीसीसीआई इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकता है। सीनियर खिलाड़ियों सहित हमारे अधिकांश बल्लेबाजों ने पिछली दो सीरीज में खराब प्रदर्शन किया है। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से मजबूत करने की स्पष्ट रूप से आवश्यकता है।"

बता दें कि अभी भारतीय टीम के साथ हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर मौजूद हैं। उनके साथ दो सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर और रयान टेन डेशकाटे मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी कोच के रूप में मोर्ने मोर्केल हैं। यहां पर नायर और डेशकाटे की भूमिका बल्लेबाजी कोच के रूप में नहीं हैं। इसी वजह से बीसीसीआई अब अलग से बल्लेबाजी कोच को ला सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications