बहू के कारण मुश्किल में फंसे बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी, सामने आई अहम वजह 

रोजर बिन्‍नी को 20 दिसंबर तक जवाब देने को कहा गया है
रोजर बिन्‍नी को 20 दिसंबर तक जवाब देने को कहा गया है

बीसीसीआई (BCCI) एथिक्‍स ऑफिसर विनीत शरण (Vineet Sharan) ने बोर्ड अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी (Roger Binny) को हितों के टकराव का नोटिस दिया है। पीटीआई ने बताया कि सरन ने बिन्‍नी को 20 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है।

Ad

शिकायतकर्ता संजीव गुप्‍ता ने आरोप लगाया कि बिन्‍नी पर हितों का टकराव इसलिए है क्‍योंकि उनकी बहू मयंती लैंगर स्‍टार स्‍पोर्ट्स में काम करती हैं, जिसके पास भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र मीडिया अधिकार हैं।

सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, 'आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं। आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें। इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए।'

विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली। बिन्नी भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले।

67 साल के रोजर बिन्नी भारत के सर्वकालिक दिग्‍गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह 1983 वर्ल्‍ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रोजर बिन्‍नी करियर की बात करें तो टेस्ट में 38 पारियों में 47 और वनडे की 67 पारियों में 77 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक और वनडे में भी एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications