खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्धारित हुई अंतिम तारीख

WPL रिटेंशन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है (Photo Credit: wplt20.com)
WPL रिटेंशन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है (Photo Credit: wplt20.com)

BCCI extended the deadline for retentions in the Women's Premier League: फैंस के बीच इस समय आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा है, जिसका आयोजन नवंबर के अंत में हो सकता है। इस बीच महिलाओं की टी20 लीग डब्ल्यूपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 15 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को समय सीमा बढ़ाने की जानकारी लिखित तौर पर दे दी है और अब उनके पास रिटेंशन लिस्ट जमा करने के लिए 7 नवंबर तक का समय है।

Ad

आईपीएल की तर्ज पर ही डब्ल्यूपीएल की भी शुरुआत हुई है और इसके दो सफल सीजन खेले जा चुके हैं। इसमें भी हर सीजन के बाद खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है और एक टीम अपने स्क्वाड में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रख सकती है। इस बार के सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है लेकिन यह कब होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है। 2025 में इस लीग के तीन साल पूरे हो जाएंगे और फिर संभवतः हमें मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है और शायद किसी नई टीम की भी एंट्री हो जाए। मौजूदा समय में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और यूपी की टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। तीसरे सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास 15 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है, जबकि पहले सीजन में 12 करोड़ रुपये और पिछले सीजन में 13.5 करोड़ रुपये थी।

Ad

WPL 2024 में RCB ने मारी थी बाजी

महिला प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन काफी चर्चा में रहा था और इस बार के सीजन में बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी का ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया। मेंस टीम अभी तक आईपीएल के 17 सीजन में ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन महिला टीम ने दो ही सीजन के अंदर खिताबी जीत दर्ज कर ली। स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी की टीम ने फाइनल में मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, जो लगातार दूसरी बार उपविजेता ही बनकर रह गई। ऐसे में आगामी सीजन में आरसीबी के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications