BCCI Job Vacancy Senior Women Team India: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच इस वक्त पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में छाया हुआ है। आईपीएल के इस साल के रोमांच के बीच बीसीसीआई ने बड़ी वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी भारतीय मेंस सीनियर क्रिकेट टीम के लिए नहीं बल्कि भारतीय सीनियर विमेंस टीम के लिए है, जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मांग लिए हैं।
भारतीय महिला सीनियर टीम के लिए 2 पदों पर निकली वैकेंसी
जी हां....भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की सेना के लिए 2 अहम पद के लिए नौकरी निकाली है। इस वक्त सीनियर महिला क्रिकेट टीम में 2 बड़े पद की तत्काल प्रभाव से आवश्यकता है और इसे लेकर बीसीसीआई पूरी तरह से गंभीर है और वो इन पदों को जल्द से जल्द भरना चाहती है।
बीसीसीआई की तरफ से बुधवार को भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हेड फिजियो थेरेपिस्ट के साथ ही स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए बोर्ड ने आवेदन भी मांग लिए हैं। इन दोनों ही पद पर काम करने वाले लोग टीम इंडिया के बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे। इन पदों पर रहने वाले लोगों की खास जिम्मेदारी होगी, जो खिलाड़ियों के चोट और प्रदर्शन को लेकर काम करेंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच के पद के लिए बोर्ड ने आवेदन जारी किए हैं जिसे 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। इन दो बड़े पद के लिए अनुभव भी काफी होना चाहिए तो साथ ही इसके लिए क्वालिफिकेशन भी बहुत ही गहरी होनी चाहिए। बोर्ड ने आवेदन जारी करने के साथ ही क्वालिफिकेशन और इस काम की जिम्मेदारियों को लेकर भी टर्म्स एंड कंडीशन को जारी किया है।
बीसीसीआई के द्वारा जारी सीनियर महिला क्रिकेट टीम में इन दो बड़े पदों के लिए काम यानी जिम्मेदारी की बात करें तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनल कोच को टीम के मैच के दिन वॉर्म अप के साथ ही प्री गेम प्लान करना होगा। टीम की रणनीति को लेकर काम करना होगा। इसके साथ ही प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट को खिलाड़ियों के लिए कंडीशननल फिटनेस शेड्यूल डिज़ाइन करना और बांटना होगा और खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट प्रदान करना होगा।
वहीं इन दोनों पदों के लिए क्वालिफिकेशन और अनुभव की बात करें तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनल कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को स्पोर्ट्स फिजियोलॉजी और साइंस में विशेषज्ञता हो। तो साथ ही स्ट्रेंथ एंड कंडीशनल कोच को कम से कम 7 साल का अनुभन होना चाहिए। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनल के लिए शेड्यूल को डिजाइन करने और उसे लागू करने का अनुभव हो। इसके साथ ही बेसिक लाइफ़ सपोर्ट और ट्रॉमा मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन होना चाहिए।