BCCI Likely To Review Jasprit Bumrah Pick And Choose Policy: इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह लगातार चर्चा का विषय बने रहे। बुमराह अपने प्रदर्शन से ज्यादा इस बात को लेकर सुर्खियों में रहे कि वो कौन सा टेस्ट खेलेंगे कौन सा नहीं। सीरीज बचाने के लिए अहम ओवल में भारत के लिए जीत जरूरी है लेकिन इस मैच में बुमराह नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने वर्कलोड के कारण आराम लिया है। ये बात सोशल मीडिया पर फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने बुमराह की क्लास भी लगाई। वहीं अब बीसीसीआई भी बुमराह की आजादी पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है, इसका एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।
भारत ने जब इंग्लैंड टूर के लिए अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान किया था, तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। वहीं बुमराह ने भी इंग्लैंड पहुंचकर इसकी पुष्टि की थी। हालांकि, वो कौन से तीन मैच खेलेंगे, इसकी प्लानिंग नहीं हुई थी। ऐसे में बुमराह ने लीड्स में मैच खेला लेकिन एजबेस्टन में आराम किया। वहीं फिर लॉर्ड्स में खेले और मैनचेस्टर में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बने।
माना जा रहा था कि सीरीज में 2-2 की बराबरी के लिए पांचवें टेस्ट में जीत जरूरी है, इसी वजह से बुमराह को पांचवां टेस्ट भी खिलाया जा सकता है लेकिन टॉस के समय गिल ने बताया कि उनकी जगह आकाशदीप खेल रहे हैं। इस तरह बुमराह ने इंग्लैंड दौरे का अंत तीन टेस्ट के साथ किया।
जसप्रीत बुमराह को लेकर BCCI अपनी पॉलिसी में करेगा बदलाव!
सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि बुमराह के कार्यभार की चिंता के कारण यह पता किए बिना कि वह कौन से मैच खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, लंबी सीरीज की योजना बनाना चुनौतीपूर्ण हो रहा था। यही वजह है कि पालिसी में बदलाव करने और बुमराह को तभी चुना जाए जब वह पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध हों। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि मेडिकल टीम को हर चयन बैठक से पहले बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट देनी चाहिए।
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया,
"स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच प्रत्येक खिलाड़ी के लिए कार्यभार सीमा निर्धारित कर सकते हैं। लेकिन बुमराह की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी, जिसका आकलन मेडिकल टीम करेगी।"
बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पूरी सीरीज नहीं खेल पाए थे और बीच में ही चोटिल हो गए थे। सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की बैक में समस्या हो गई थी और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी ही नहीं कर पाए थे। बुमराह की बैक इंजरी लगातार समस्या बनी हुई है, ऐसे में उनके लिए लंबी सीरीज खेल पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, भारत को अब कुछ साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में बुमराह को लेकर उचित योजना बनाई जा सकती है।