टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब महज कुछ ही समय बाकी है और उससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हुए सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्क्वाड में शामिल किया गया है। शमी के नाम की चर्चा काफी समय से थी और अब बीसीसीआई ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।पिछले वर्ल्ड कप से अब तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज के लिए चुना था और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों में जगह दी थी। हालाँकि, तब मुख्य स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह मौजूद थे।बुमराह ने चोट से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन दो मैचों के बाद ही वह बैक इंजरी का शिकार हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। इसके कुछ दिनों बाद ही उनके वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी थी।ऐसे में बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर का नाम भी चर्चा में था लेकिन चाहर भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को और शमी की जगह सिराज को रिज़र्व लिस्ट में शामिल किया गया है। ये दोनों जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। वहीं मोहम्मद शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तस्वीरें भी शेयर की थी। वह कुछ समय में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे और वार्म-अप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।BCCI@BCCI NEWS : Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup Details bcci.tv/articles/2022/…6942797🚨 NEWS 🚨: Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup Details 🔽bcci.tv/articles/2022/…आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।