गौतम गंभीर द्वारा दिए गए 5 कोचिंग स्टाफ के नामों को BCCI ने ठुकराया, सिर्फ एक को दी मंजूरी!

Photo Credit: X@Shivamvp14
Photo Credit: X@Shivamvp14

Gautam Gambhir Suggestion for Team India Staff members: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए स्टाफ मेंबर्स की तलाश में है। गंभीर खुद भी जल्द ही अपने कोचिंग स्टाफ को पूरा करने के लिए काफी उत्सुक हैं। भारतीय टीम को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच की जरूरत है, जिसके लिए गंभीर ने बोर्ड को विनय कुमार, मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, जोंटी रोड्स और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम सुझाए थे। लेकिन बोर्ड इनमें से केवल एक ही पूर्व खिलाड़ी को चुनने पर सहमत होता दिख रहा है।

Ad

अभिषेक नायर बनेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाज कोच?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने गंभीर द्वारा सुझाए 6 में से पांच पूर्व खिलाड़ियों के नामों को ख़ारिज कर दिया है। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा अभिषेक नायर को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। नायर वर्तमान समय में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के पद पर कार्यरत है। उनके कोचिंग स्टाफ मेंबर्स की लिस्ट में शामिल होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई कथित तौर पर गंभीर के कोचिंग स्टाफ के रूप में उन्हें जोड़ने के अनुरोध से सहमत है।

Ad

गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए रूप में गंभीर जिन दो लोगों को चुनना चाहते थे, उससे बोर्ड सहमत नहीं है। अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग स्टाफ का चयन करने की छूट मिली थी लेकिन गंभीर को ये सुविधा बोर्ड द्वारा प्राप्त नहीं हुई है।

बीसीसीआई पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच बनाना चाहता है। जहीर की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने करियर के 92 मैचों में 311 टेस्ट विकेट और 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 610 विकेट लिए हैं।

बता दें कि जहीर के अलावा बालाजी के नाम को लेकर भी चर्चा हुई थी, जो सीएसके के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वहीं, ऐसी भी चर्चा है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच रहे पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications