कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड? जानिए किस नंबर पर आता है BCCI का नाम, पाकिस्तान का नाम टॉप 3 में भी नहीं 

Sneha
बीसीसीआई सचिव जय शाह और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)
बीसीसीआई सचिव जय शाह और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Richest Cricket Boards: क्रिकेट से सबसे ज्यादा पैसा पाने वालों की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर आते हैं। भारत में होने वाली टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल को भी पैसों के लिहाज से सबसे बड़ा माना जाता है। इस लीग में अनजान खिलाड़ी भी अपने खेल के दम पर करोड़ों रुपये कमा ले जाते हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, तब बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था। इससे पहले क्रिकेट में शायद ही इतनी ज्यादा इनामी राशि किसी को दो गई हो। ऐसे में सब के मन में एक ही सवाल है कि आखिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कितना अमीर है। इसका जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

Ad

बीसीसीआई के आगे सारे क्रिकेट बोर्ड फेल

Ad

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड इसके आस पास भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई अकेले टॉप 10 क्रिकेट बोर्ड का 85% कमाता है। वहीं, सबसे अमीर बोर्ड में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट है। लेकिन भारतीय बोर्ड ऑस्ट्रेलिया की तुलना में 28 गुना ज्यादा कमाता है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की अनुमानित कुल संपत्ति 18,700 करोड़ रुपये है, जो अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में काफी अधिक है।

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड 660 करोड़ रुपये के साथ दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बीसीसीआई बाकी बोर्ड से कितना आगे है। बीसीसीआई की इतनी बड़ी कमाई के पीछे कई कारण हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कई तरीकों से करोड़ों कमा रहा है, जिसमें मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरिंग राइट्स, टिकट राइट्स और आईसीसी रेवेन्यू शेयरिंग शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल राइट्स से भी बीसीसीआई को बहुत बड़ी रकम मिलती है।

इन क्रिकेट बोर्ड्स का बुरा हाल

जहां से क्रिकेट की शुरुआत हुई थी यानी इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड तीसरे नंबर पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के पास करीब 59 मिलियन डॉलर यानी 492 करोड़ रुपये हैं। फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आता है जिसके पास 459 करोड़ रुपये हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड 426 करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में 5वें नंबर पर है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास 392 करोड़ रुपये हैं। वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का नाम जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड से भी नीचे है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications