Devajit Saikia Reacts Abhishek Nayar Sacking Reports: भारतीय क्रिकेट में गुरुवार को जब लोग सुबह जागे तो एक खबर से हैरान रह गए। फैंस आईपीएल के 18वें सीजन के खुमार में डूबे नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी रोमांच के बीच गुरुवार यानी 17 अप्रैल की सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं। जहां ये खबरें चरम पर है कि टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ के 3 सदस्यों की बीसीसीआई ने छुट्टी कर दी है।
क्या अभिषेक नायर की टीम इंडिया से हो गई छुट्टी?
जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ही महीने पहले हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन रहा था। उस प्रदर्शन और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बाते लीक होने की वजह से बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और टीम के ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पद से हटा दिया गया है।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया का आया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को 8 महीने पहले ही टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन इतने ही कम समय के बाद उनकी छुट्टी करने की बात से हर कोई हैरान है। अभिषेक को हटाने वाली खबरों के बीच अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान सामने आया है। बोर्ड के सचिव ने साफ कर दिया है कि अभिषेक के मामले को लेकर 1-2 दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।
देवजीत सैकिया ने इस मामले को लेकर एक लाइन में ही जवाब देकर सभी सवालों पर फिलहाल लगाम लगा दी है। उन्होंने कहा,
"मैं आपको अगले 1-2 दिनों में एक स्पष्ट कर दूंगा और पूरा विवरण दूंगा।
वैसे बीसीसीआई की तरफ से तो अभी तक टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के इन सदस्यों को हटाने को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई थी। ये तमाम बातें मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही हैं। लेकिन देवजीत सैकिया की इस बात से साफ हो गया है कि भले ही बीसीसीआई ने अभी तक तो इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कहीं ना कहीं कुछ बदलाव जरूर होने वाले हैं।
टीम इंडिया ने पिछले ही साल जून में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद टीम के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद जुलाई में बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर की नियुक्ति करने के साथ ही अभिषेक नायर को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया था। लेकिन इसी साल की शुरुआत में सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इसके बावजूद भी अभिषेक टिके हुए हैं। लेकिन अब लगता है कि नायर की इंग्लैंड दौरे से पहले ही छुट्टी कर दी जाएगी।