चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Team India Squad Announcement For CT Update: भारतीय टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 18 जनवरी को किया जाएगा। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित होगी। ये अहम अपडेट बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी के जरिए दी। बता दें कि 18 जनवरी, शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस से पहले भारतीय टीम का ऐलान होगा।

Ad

बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी में कहा गया, 'पुरुष चयन समिति शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। चयन के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस होगी।'

बता दें कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान बोर्ड ने पहले ही कर दिया था। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी करेगी। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी एडिशन में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।

भारत की वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा

इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर भी एक अहम अपडेट सामने आया है। रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने प्रेस कांफ्रेंस के बारे में जानकारी देने के दौरान की।

गौरतलब हो कि हाल ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा के हाथों से कप्तानी छीनी जा सकती है। लेकिन रोहित वनडे में कप्तान बने रहेंगे। भविष्य में हिटमैन टेस्ट में कप्तानी करना जारी रखेंगे या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications