एसबीआई लाइफ के साथ स्‍पॉन्‍सरशिप करार करने से बीसीसीआई की होगी मोटी कमाई, जानें मिलेगी कितनी रकम

बीसीसीआई को एसबीआई लाइफ से 47 करोड़ रुपये कमाई होगी
बीसीसीआई को एसबीआई लाइफ से 47 करोड़ रुपये कमाई होगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एसबीआई लाइफ (SBI Life) के साथ स्‍पॉन्‍सरशिप करार किया है। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के इंश्‍योरेंस विभाग की कंपनी एसबीआई लाइफ उनका 2023-26 सीजन तक घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का आधिकारिक साझेदार होगा। यह घोषणा शुक्रवार को बयान जारी करके की गई।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी में से एक एसबीआई लाइफ ने प्रति मैच 85 लाख रुपये देने के करार पर समझौता किया है, जो कि शुरुआती बेस प्राइस 75 लाख रुपये प्रति मैच से ज्‍यादा है। इस साझेदारी की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से हुई।

एसबीआई लाइफ के साथ तीन साल के इस करार में 56 मैच कवर होंगे। इससे पहले आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक के साथ करार किया गया था, जो कि भारत में सभी द्विपक्षीय घरेलू सीरीज का टाइटल स्‍पॉन्‍सर था। आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक ने प्रति मैच 4.2 करोड़ रुपये दिए थे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एसबीआई लाइफ के साथ हुए करार पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा, 'हम अगले तीन साल बीसीसीआई के घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय सीजन में एसबीआई लाइफ को आधिकारिक साझेदार बनाकर खुश हैं। यह आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 में भी बरकरार रहेगा।'

जय शाह ने कहा, 'उत्कृष्टता के प्रति एसबीआई लाइफ की प्रतिबद्धता क्रिकेट के लिए बीसीसीआई के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाती है। यह सहयोग सभी स्तरों पर क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने और समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम एक उपयोगी साझेदारी की आशा करते हैं जो फैंस और खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट अनुभव को समान रूप से बढ़ाएगी।'

बता दें कि एसबीआई लाइफ का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के साथ साझेदारी शुरू हुई। टीम इंडिया ने मोहाली में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 8 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके भारत के सामने 277 रन का लक्ष्‍य रखा। भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications