IPL 2025 का रोमांच कब से होगा शुरू, फाइनल का कहां होगा आयोजन; सामने आई अहम जानकारी 

2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

Rajeev Shukla on IPL 2025 Starting Date: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर में हुआ था। अब फैंस को टूर्नामेंट के शेड्यूल के आने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। वहीं, फाइनल मैच कब खेला जाएगा इसके बारे में भी अहम जानकारी दी है।

Ad

मुंबई में हुई बीसीसीआई की अहम बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन हुआ। देवजीत सैकिया अब सचिव के पद को संभालेंगे और प्रभतेज सिंह भारतीय को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद आगे की जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हुई।

21 मार्च से शुरू होगा IPL 2025 का रोमांच

वूमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए वेन्यू भी तय हो गए हैं। IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Ad

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान राजीव शुक्ला ने पहले गलती से बताया था कि IPL 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। जिसके बाद उन्होंने गलती सुधारी और सही तारीख बताई। 21 मार्च से शुरू से शुरू होने वाले इस मेगा का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।

इसी के साथ बोर्ड ने आईपीएल ने एक साल के कार्यकाल के लिए नए आयुक्त की नियुक्ति की घोषणा की है। 18-19 जनवरी को फिर से बीसीसीआई की बैठक होगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को फाइनल करने पर जोर दिया जाएगा।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिके थे 182 खिलाड़ी

पिछले साल नवंबर में जेद्दा में हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन सिर्फ 182 खिलाड़ी बिके थे। सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ऋषभ पंत सबसे आगे रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। वह आईपीएल के इतिहास में बाइक सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications