Ben Duckett Sledge Rishabh Pant: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी खेल रही है, जिसमें उन्होंने 387 रन बनाए। अब भारतीय टीम की पारी जारी है। तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल, बेन डकेट ने ऋषभ पंत की स्लेजिंग करनी चाही, लेकिन भारतीय बैटर ने पलटवार करके उनकी बोलती बंद कर दी।पंत ने डकेट की बोलती की बंददरअसल, इंग्लैंड की टीम केएल राहुल और पंत के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के चक्कर में है जिसके लिए मेजबान टीम सभी हथकंडे अपना रही है। पहले सेशन के दौरान डकेट ने पंत की स्लेजिंग करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, 'आप सभी गेंदों को रोक रहे हैं। क्या तुम मैच को ड्रॉ करने के लिए इस तरह धीमा खेल रहे हैं?' पंत ने बिना देरी किए डकेट को जवाब देते हुए कहा, 'बस आपको कॉपी कर रहा हूं।'भारत का स्कोर 200 के पार इस मुकाबले में अभी तक भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में लग रही है। शुभमन गिल एंड कंपनी ने 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। केएल राहुल और पंत की जोड़ी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ा रही है। राहुल तेजी से अपने शतक की बढ़ रहे हैं। वहीं, पंत फिफ्टी बनाने के करीब हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि ये दोनों बल्लेबाज ऐसे ही डटे रहे हैं और टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाएं। राहुल-पंत दोनों का फॉर्म काफी अच्छा रहा है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीड्स में हुए टेस्ट में दोनों पारियों में शतक ठोका था। वहीं, राहुल भी सीरीज में शतक जमा चुके हैं। वहीं, लॉर्ड्स के मैदान पर भी उनके नाम एक शतक है, जो उन्होंने 2021 में भारत के इंग्लैंड के पिछले दौरे पर लगाया था।