गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी बात कही है। गौतम गंभीर ने कहा कि इस समय बेन स्टोक्स दुनिया के श्रेष्ठ ऑल राउंडर हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत या अन्य किसी भी देश का कोई खिलाड़ी बेन स्टोक्स के आस-पास भी नहीं है। गौतम गंभीर ने बेन स्टोक्स के हालिया प्रदर्शन के बाद यह बयान दिया।स्टार स्पोर्ट्स के शॉ में गौतम गंभीर ने कहा कि आप वर्तमान में किसी भी भारतीय की बेन स्टोक्स के साथ तुलना नहीं कर सकते। बेन स्टोक्स अपनी ही लीग में हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में जो किया है, मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई अन्य है। भारत ही नहीं इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में भी कोई उनके नजदीक नहीं है।यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए गौतम गंभीर ने स्टोक्स की जमकर तारीफ कीगौतम गंभीर ने बेन स्टोक्स की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि हर कप्तान चाहेगा कि उसके पास बेन स्टोक्स जैसा कोई खिलाड़ी हो। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में वह खुद एक लीडर है। कप्तान और लीडर कहलाने के लिए आपको लीडर और कप्तान बनने की जरूरत नहीं होती। आप अपने प्रदर्शन से लीडर बन सकते हैं। कई खिलाड़ी होंगे जो बेन स्टोक्स की तरह बनना चाहते होंगे लेकिन दुर्भाग्य से वर्ल्ड क्रिकेट में अभी ऐसा कोई नहीं है।गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने तेजी से अर्धशतक जड़ा। मैच में 254 रन बनाने के अलावा बेन स्टोक्स ने 3 विकेट भी झटके। पांचवें दिन इंग्लैंड ने मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की। इस प्रदर्शन से बेन स्टोक्स ने आईसीसी टेस्ट ऑल राउंडर की लिस्ट में प्रथम स्थान भी हासिल किया और दर्शा दिया कि उनके नजदीक कोई अन्य खिलाड़ी इस समय तो नहीं है।"You can't compare anyone in India at the moment with Ben Stokes" - @GautamGambhir Agree or disagree?Join his discussion with @jatinsapru and @IrfanPathan on #CricketConnected! pic.twitter.com/hAgxkj1l3z— Star Sports (@StarSportsIndia) July 26, 2020बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान थे और उन पर अतिरिक्त दबाव था लेकिन जो रूट के आने के बाद उनका स्वाभाविक खेल फिर से दिखा।