दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का तीसरे वनडे में शार्लेट डीन (Charlotte Dean) को रन आउट करना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दीप्ति शर्मा ने जिस अंदाज में डीन को रन आउट किया, उस पर लोगों के अलग-अलग विचार हैं। यह खेल के नियमों के तहत आउट है, लेकिन फिर भी इसे कई लोग खेल भावना के विपरीत मान रहे हैं।इस बीच इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने सवाल किया है कि 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल में गेंद उनके बल्‍ले से लगकर निकली थी तो लोग उसकी तुलना दीप्ति शर्मा के विवादित रन आउट से क्‍यों कर रहे हैं।बता दें कि डीन के रन आउट के बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इंग्‍लैंड क्रिकेट को 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल की घटना के बारे में याद दिलाई, जहां गेंद स्‍टोक्‍स के बल्‍ले से टकराकर ओवरथ्रो के चार रन के लिए चली गई थी। इसने इंग्लिश टेस्‍ट कप्‍तान का ध्‍यान आकर्षित किया, जिन्‍होंने ट्विटर पर लोगों से पूछा कि लोग 2019 फाइनल की घटना की तुलना मांकड़ से क्‍यों कर रहे हैं। स्‍टोक्‍स ने ट्वीट करके पूछा, 'लोग मेरे बल्‍ले से लगकर जाने वाली गेंद की तुलना मांकड़ से क्‍यों कर रहे हैं?'Ben Stokes@benstokes38Why are people comparing a ball deflecting of my bat to a mankad?8644568Why are people comparing a ball deflecting of my bat to a mankad? https://t.co/LeYEK601mPदीप्ति शर्मा ने हाल ही में इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम ने डीन को चेतावनी दी थी और इस अंदाज में आउट करने का यह उनका प्‍लान था। दीप्ति ने कहा, 'यह हमारी योजना थी क्‍योंकि वो लगातार ऐसा कर रही थीं। हमने उसे चेतावनी भी दी थी। तो नियमों के दिशा-निर्देश के अनुसार, हमने ऐसा किया।' चेतावनी के बारे में जोर देने पर शर्मा ने कहा कि टीम ने खिलाड़ी को कहा था और अंपायर्स को भी इस बारे में जानकारी दी थी। दीप्ति ने कहा, 'हां, हां निश्चित ही हमने कहा था क्‍योंकि हमने अंपायर्स को भी बताया था। मगर फिर भी वो क्रीज के बाहर निकली तो हम कुछ नहीं कर सकते थे। प्रत्‍येक टीम जीतना चाहती है और हम भी जीतकर झूलन गोस्‍वामी को अच्‍छी विदाई देना चाहते थे।'इंग्‍लैंड की खिलाड़ी ने इस बयान से उलट कहा कि उन्‍हें कभी भारतीय टीम ने चेतावनी नहीं दी।