चिन्नास्वामी स्टेडियम अब भी अनसेफ, शिफ्ट होगा मुख्य टी20 टूर्नामेंट; प्रशासन से नहीं मिली हरी झंडी

Neeraj
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
2025 IPL - Royal Challengers Bengaluru v Kolkata Knight Riders - Source: Getty

Maharaja Trophy likely to shift out of M Chinnaswamy stadium: महाराजा ट्रॉफ़ी KSCA T20 टूर्नामेंट का बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो पाना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स का दावा है कि इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक पुलिस की परमिशन नहीं मिली है। ऐसे हाल में 11 से 27 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट को KSCA अलूर स्टेडियम या फिर मैसुरु के नरसिम्हाराजा वाडियार ग्राउंड में शिफ्ट किया जा सकता है। बीते 11 जुलाई को KSCA ने अनाउंस किया था कि इस टूर्नामेंट का चौथा एडिशन बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। सिटी पुलिस ने अभी तक टूर्नामेंट को हरी झंडी नहीं दिखाई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वह लोग दूसरे वेन्यूज़ देख रहे हैं।

Ad
Ad

RCB की विक्ट्री परेड में मची थी भगदड़

बीते जून के महीने में चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी। आरसीबी की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में ग्यारह लोग मारे गए थ। इसके बाद से ही इस 50 साल पुराने स्टेडियम के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल हैं। बीते हफ्ते इस मामले में जस्टिस डी कुन्हा ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी। TOI के मुताबिक़ इस रिपोर्ट में लिखा था,

"जब तक कि जरूरी बदलाव नहीं होते, मौजूदा स्थान पर भीड़ वाले इवेंट्स आयोजित कराने से लोगों की सुरक्षा, आवागमन और इमरजेंसी से जुड़ी तैयारियों पर अस्वीकार्य रिस्क है।"

KSCA प्रेसिडेंट रघुराम भट बयान के लिए नहीं थे मौजूद

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ KSCA प्रेसिडेंट रघुराम भट इस मामले पर कॉमेंट के लिए उपलब्ध नहीं थे। जबकि बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह ने कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। कई सूत्रों ने इस मामले पर TOI से बात की। ज़्यादातर लोग टूर्नामेंट से जुड़ी अनिश्चितताओं से नाराज़ थे। उम्मीद जताई गई थी कि शुक्रवार, 1 अगस्त की शाम को ये लोग एक मीटिंग के लिए इकट्ठा होंगे। एक फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधि ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,

‘’KSCA ने फ्रैंचाइ़ज़ को हल्के में ले रखा है। हमारा इस टूर्नामेंट में बड़ा स्टेक है और उन्हें इसका सम्मान करना होगा। एक मैनेजिंग कमिटी के सदस्य की ओर से आए एक अनऑफिशल कम्यूनिकेशन के अलावा, हमारे पास कोई सूचना नहीं है। कोई भी होटल हमें 100 प्रतिशत रिफंड नहीं देगा। हमने एक फ़ाइव-स्टार होटल में लगभग दो दर्जन कमरे बुक करने में लाखों खर्च किए थे।’’
Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications