पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं, जो कि 13 फरवरी से शुरू होगा। इस बार पीएसएल में बाबर नई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। कराची किंग्स के कप्तान पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा बन गए हैं और आठवें सत्र में टीम की कप्तानी करेंगे। पीएसएल के शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है। इस बीच पाक कप्तान नेट्स में जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसके कैप्शन को लेकर भारतीय फैंस बाबर को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अपने अभ्यास सत्र के दौरान के इस वीडियो में बाबर कुछ नए तरह के शॉट्स खेलने की कोशिश करते दिख रहे हैं जो बाबर अमूमन मैदान पर कभी नहीं खेलते। यह शॉट्स काफी हद तक उसी तरह के हैं जो भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पारी के दौरान खेलना पसंद करते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये बाबर के इस वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,बाबर आजम, न्यू मिस्टर 360Cricket Pakistan@cricketpakcompkBabar Azam, the new Mr 360#cricket 3281164Babar Azam, the new Mr 360#cricket https://t.co/x46cUsLrzy28 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान के इस वीडियो के कैप्शन को लेकर भारतीय फैंस उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं।आइए बाबर आजम के इस वीडियो के ऊपर भारतीय फैंस की कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखें।Harry J@Harryferi@cricketpakcompk @surya_14kumar be like halwa hai kya @babarazam258??4@cricketpakcompk @surya_14kumar be like halwa hai kya @babarazam258??(सूर्यकुमार जैसा बनना हलवा है क्या बाबर आजम?)Rohit Yadav@rohityadav1098@cricketpakcompk Math bhi kam pdhai lagta hai!@cricketpakcompk Math bhi kam pdhai lagta hai!(मैथ भी कम पढ़ी है लगता है।)Elias Ahmed🇮🇳@i_m_Elias@cricketpakcompk Beta tumse na ho payega3@cricketpakcompk Beta tumse na ho payega😂😂😂😂(बेटा तुमसे ना हो पाएगा।)Mayank Pandey@Mayank_Pandey__@cricketpakcompk Disrespect for ABD and SKY.2@cricketpakcompk Disrespect for ABD and SKY.(एबी डीविलियर्स और सूर्यकुमार यादव का अनादर।)Shadab@shadabmyst@cricketpakcompk Sarcasm me likha h n bhai?@cricketpakcompk Sarcasm me likha h n bhai?( मजाक में लिखा है ना भाई?)Indian_BPLS@bplssri@cricketpakcompk Not even 60 degree. Ghante ki King 🤣@cricketpakcompk Not even 60 degree. Ghante ki King 🤣(60 डिग्री भी नहीं।)Bhanoo bansal@bansal_bhanoo@cricketpakcompk Cheap copy4@cricketpakcompk Cheap copy(सस्ती कॉपी।)गौरतबल है कि एबी डीविलियर्स के बाद सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट दिग्गज और फैंस नया 360 डिग्री प्लेयर कहते हैं। बाबर आजम को नया 360 डिग्री प्लेयर कहने पर भारतीय फैंस को यह पसंद नहीं आया। इस वजह से उन्होंने बाबर को ट्रोल किया।