Buvneshwar Kumar Gives Surprise to Wife Nupur: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट से दूरी बना ली है। आईपीएल 2024 में वह SRH की तरफ से खेलते नजर आए थे। इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं क्योंकि टीम इंडिया से वह लंबे समय से बाहर हैं। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। वहीं भुवी भी अपने इस समय का खूब अच्छे से यूज कर रहे हैं और हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी वाइफ को खास मौके पर शानदार सरप्राइज दिया है। जिसे देख भुवी के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नुपुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोभारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति भुवी और अपनी बेटी के साथ जन्मदिन मनाती हुईं नजर आ रही हैं। यह पूरी सरप्राइज पार्टी थी। जिसके बारे में नुपुर को अंदाजा तक नहीं था। वीडियो शेयर कर नुपुर ने कैप्शन में लिखा कि भुवी सरप्राइज देने में कभी फेल नहीं होते हैं, इसे मैं हमेशा याद रखूंगी। नुपुर के बर्थडे पार्टी में भुवी के कुछ दोस्त भी शामिल हुए हैं। वहीं फैंस भुवनेश्वर की पत्नी के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और हमेशा की तरह नुपुर की सादगी की तारीफ भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबचपन से एक- दूसरे को जानते हैं नुपुर और भुवीभुवी और नुपुर दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं जिसके कारण दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के ही पिता पुलिस में नौकरी करते थे। बचपन की दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला। कुछ सालों तक डेट करने के बाद 23 नवंबर 2017 को भुवी और नुपुर ने शादी की। भुवी जहां पेशेवर क्रिकेटर हैं, वहीं नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं। नोएडा से उन्‍होंने बीटेक किया है, दोनों एक बेटी के पिता हैं।जिम में वक्त बिताना पंसद है- भुवीआपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। उसके बाद से भुवनेश्वर कुमार लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL खेल रहे हैं। वहीं भुवी की फिटनेस की बात करें तो वह काफी फिट हैं घंटों GYM में वर्कआउट कर खुद को फिट रखते हैं। भुवी कहते हैं कि उन्हें जिम में समय बिताना काफी पसंद है।