भुवनेश्वर कुमार की टीम को मिली हार, SRH के पूर्व बल्लेबाज की तूफानी पारी गई बेकार

लखनऊ फाल्कन्स का खराब प्रदर्शन जारी है  (Photo Credit:  Instagram/lucknowfalcons)
लखनऊ फाल्कन्स का खराब प्रदर्शन जारी है (Photo Credit: Instagram/lucknowfalcons)

UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी20 लीग में शुक्रवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ फालकन्स को काशी राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ की टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है और टीम चौथे स्थान पर है। मुकाबले में पहले खेलते हुए लखनऊ फालकन्स की टीम ने 20 ओवर में 143/9 का स्कोर बनाया, जवाब में काशी रुद्रास ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। काशी रुद्रास की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फालकन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर अभय चौहान 1 और समर्थ सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, हर्ष त्यागी ने 10 गेंद पर 9 रन बनाए। इसके बाद आराध्य यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कृतज्ञ सिंह अपना खाता नहीं खोल पाए। मुश्किल में नजर आ रही टीम को कप्तान प्रियम गर्ग ने संभालने का काम किया। प्रियम ने तूफानी बल्लेबाजी की और समीर चौधरी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। प्रियम के बल्ले से 39 गेंद पर 60 रन आए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, समीर ने 32 गेंद पर नाबाद 39 रन की पारी खेली। इस तरह लखनऊ फालकन्स 160 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही। काशी रुद्रास की तरफ से सुनील कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Ad

शिवम मावी ने बल्ले से निभाई जीत में अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रुद्रास की पारी भी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और एकसमय स्कोर 6 विकेट पर 55 रन हो गया था। यहां से लग रहा था कि काशी रुद्रास की टीम बड़ी हार की तरफ अग्रसर हो रही है लेकिन निचले क्रम से यशोवर्धन सिंह और शिवम मावी की जोड़ी का कमाल देखने को मिला। इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। यशवर्धन ने 25 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वहीं, मावी ने 20 गेंद पर नाबाद 46 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। लखनऊ फालकन्स की तरफ से विपराज निगम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications