बेहद दिलचस्प है भुवनेश्वर कुमार की लव स्टोरी, क्रिकेट के बाद कौन सी नौकरी करोगे; शादी के वक्त पूछा था सवाल

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नूपुर (photo credit: instagram/imbhuvi)

Indian Cricketer Bhuvneshwar Kumar love story: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग की कला से हर किसी को इंम्प्रेस कर चुके हैं। आमतौर पर तेज गेंदबाजों को काफी आक्रामक माना जाता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार बहुत ही शांत स्वाभाव के हैं। गुस्सा और तेज आवाज में बात करते हुए उन्हें कभी नहीं देखा गया।

Ad

वहीं भुवनेश्वर कुमार की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने बचपन की दोस्त से लव मैरिज की है। भुवनेश्वर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, वह अपने माता-पिता से इतना डरते थे कि अपने प्यार के बारे में बताने के लिए हिम्मत ही नहीं कर पाए थे। इसी कड़ी में हम आपको भुवनेश्वर की लवस्टोरी के अनसुने किस्सों के बारे में बताएंगे।

बचपन की दोस्त से की शादी

भुवनेश्‍वर कुमार ने नुपुर नागर से शादी की है। भुवी जहां पेशेवर क्रिकेटर हैं, वहीं नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं। नुपुर ने नोएडा से बीटेक किया है और वह भुवी की बचपन की दोस्त के साथ-साथ उनकी पड़ोसी भी थीं। इसकी वजह से दोनों का काफी मिलना-जुलना रहता था और दोनों के ही पिता पुलिस में नौकरी करते थे। बचपन की दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद 23 नवंबर 2017 को भुवी और नुपुर ने शादी कर। ली। इन दोनों की अब एक बेटी भी है।

Ad

भुवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह और नुपुर एक दूसरे को बचपन से जानते थे लेकिन कभी मम्मी-पापा को बताने की हिम्मत नहीं हुई। एक बार मुझे और नुपुर को एक साथ किसी ने घूमते देख लिया था और उस शख्स ने मेरे घर पर बता दिया था। अच्छा ही हुआ कि उसने घर पर बता दिया और हमारे लिए चीजें आसान हो गईं और घरवालों ने भी मेरे रिश्ते को समझा।

नुपुर ने कही थी नौकरी की बात

कुछ समय पहले भुवनेश्वर कुमार ने अपनी लव स्टोरी का एक दिलचस्प किस्सा बताया था। जब वो और नुपुर रिश्ते में थे। पेसर से उनकी पत्नी ने शादी के समय करियर को लेकर सवाल किया कि जॉब क्या करोगे तो भुवनेश्वर ने कहा कि क्रिकेट तो मैं खेलता ही हूं। इसके बाद, नुपुर कहती हैं कि क्रिकेट तो ठीक हैं लेकिन घर चलाने के नौकरी तो जरूरी है ना। मैने समझाया कि यही मेरी नौकरी और करियर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications