आखिर के कुछ सालों में...भारतीय टीम में वापसी के सवाल पर भुवनेश्वर कुमार का चौंकाने वाला जवाब

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इंडियन टीम में वापसी की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके अंदर जो क्रिकेट बची हुई है उसका पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं। भुवनेश्वर कुमार के मुताबिक इस वक्त वो केवल अपने क्रिकेट को इंज्वॉय कर रहे हैं और कमबैक पर उनका फोकस नहीं है।

Ad

अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है।एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन टीम में नहीं किया गया। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के आ जाने के बाद से भुवी की इंडियन टीम में वापसी मुश्किल लग रही है।

मेरा फोकस केवल अपनी क्रिकेट पर है - भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार इस वक्त यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं और वहां पर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। उन्होंने The National के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा,

जब आप इस स्टेज पर होते हैं कि आपको पता होता है कि केवल कुछ ही साल आपको और खेलने हैं। तो फिर एक तेज गेंदबाज के तौर पर आप अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। मैं इस वक्त इसी स्टेज पर हूं। मैं भले ही इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हूं लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं या फिर वापसी के लिए कुछ और प्लान कर रहा हूं। मैं केवल क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहा हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications