8 UP cricketers who got big amount in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है। इस मेगा टी20 लीग के लिए हुई बड़ी नीलामी के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट के कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। जिसमें से 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस ऑक्शन में 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी बिके।देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी इस मेगा ऑक्शन के दौरान मालामाल होते हुए देखा गया। जहां छोटे से लेकर कई बड़े स्टार खिलाड़ी किसी ना किसी टीम के साथ हुए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश के वो 8 खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान लगी बोली। 8. विपराज निगमयूपी की राजधानी लखनऊ से नाता रखने वाले स्टार युवा स्पिन गेंदबाज विपराज निगम को मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। विपराज 30 लाख रूपये की बेस प्राइस लेकर उतरे थे जिन्हें 50 लाख रूपये में दिल्ली ने अपना बना लिया।7. जीशान अंसारीउत्तर प्रदेश टी20 लीग के इस साल खेले गए एडिशन में अपनी फिरकी से प्रभाव डालने वाले जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। जीशान को ऑरेंज आर्मी ने 30 लाख रूपये की बेस प्राइस में खरीदा। 6. अभिनंदन सिंहआईपीएल में यूपी के खिलाड़ियों में एक नाम अभिनंदन सिंह का रहा है। इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा। अभिनंदन को आरसीबी ने 30 लाख रूपये की बेस प्राइस में हासिल कर लिया।5. आर्यन जुयालउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले आर्यन जुयाल को भी इस बार मेगा ऑक्शन में दांव हाथ लगा है। इस बल्लेबाज को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।4.स्वास्तिक चिकारायूपी टी20 लीग में धमाका करने वाले युवा स्टार बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा भी मेगा ऑक्शन में बिकने में सफल रहे। इस उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज को आरसीबी ने 30 लाख रूपये में अपने साथ कर लिया।3. समीर रिवजीउत्तर प्रदेश के युवा सनसनी बल्लेबाज समीर रिजवी को पिछली बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी रकम में खरीदा था। इस बार समीर को भले ही ज्यादा बड़ा दांव हाथ नहीं लगा लेकिन वो 95 लाख रूपये के साथ दिल्ली कैपिटल्स में दिखाई देंगे। 2. नितीश राणाभारतीय टीम में खेल चुके दिल्ली में जन्म लेने वाले स्टार बल्लेबाज नितिश राणा का भी उत्तर प्रदेश से नाता है। नितीश राणा अब तो घरेलू क्रिकेट में भी उत्तर प्रदेश में शामिल हो गए हैं। इस युवा बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रूपये में अपने साथ कर लिया।1. भुवनेश्वर कुमारटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस बार मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव हाथ लगा है। मेरठ के रहने वाले भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा।