टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नॉकआउट मुकाबलों से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) इंजरी का शिकार हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए। उनकी ये इंजरी काफी गहरी लग रही है और वो सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने तेजी से एक रन चुराना चाहा। जेसन रॉय नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़े लेकिन बीच रास्ते में ही इंजरी का शिकार हो गए। हालांकि किसी तरह एक पैर के सहारे उन्होंने वो रन तो जरूर पूरा किया लेकिन इसके बाद वो दर्द से छटपटाते हुए मैदान में गिर पड़े। उनका दर्द इतना ज्यादा था कि उनकी आंखों से आंसू तक निकलने लगे। इसके तुरंत बाद फिजियो मैदान में आए और उनका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि जेसन रॉय आगे नहीं खेल सके और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। View this post on Instagram Instagram Postजेसन रॉय की इंजरी को लेकर इयोन मोर्गन का बड़ा बयानजेसन रॉय की इंजरी इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। वो अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी वजह से जोस बटलर को पूरी तरह से सेट होने का मौका मिल जाता था और वो बाद में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाते थे। सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी चोट ने इंग्लैंड की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी उनकी इंजरी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,निश्चित तौर पर उनकी इंजरी गहरी लग रही है। हम कल तक का इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो किसी तरह से फिट हो जाएं और एक या दो मुकाबले खेल सकें। लेकिन हमें वहीं करना होगा जो जेसन रॉय और टीम के लिए बेहतर हो।