टीम इंडिया का कौन सा मैच आमिर खान के लिए है सबसे ज्यादा यादगार? दिग्गज एक्टर ने किया खुलासा; कही बड़ी बात

आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty)

Aamir Khan's most memorable Team India match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।

Ad

मुंबई में खेले गए इस रिकॉर्ड तोड़ मैच के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी गवाह बने। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिसमें अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन तथा आमिर खान भी वहां उपस्थित रहे। भारत की इस जीत के बाद आमिर ने अपने मन की बात साझा की और भारतीय क्रिकेट इतिहास के अपने सबसे यादगार मैच के बारे में बताया।

Ad

आमिर खान ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को बताया यादगार

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर में से एक आमिर खान का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। जिसमें इस दिग्गज ने भारतीय टीम के 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच को सबसे यादगार लम्हा करार दिया। उन्होंने इसके बाद सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट वाले पल को भी खास बताया।

उन्होंने कहा,

"जब भी इंडियन टीम फील्ड पर होती है तो एक फीलिंग होती है अंदर। पता नहीं यार मतलब, अगर इंडियन क्रिकेट टीम में मैं किसी भी हैसियत में होता तो वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती। मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे यादगार मैच की बात करें तो वो 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल था। जो इंडिया जीती है। वो हम सब के लिए बहुत ही स्पेशल दिन था। कोई भी वो दिन भूलेगा नहीं।"
"मुझे लगता है कि मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच सचिन के रिटायरमेंट वाला मैच था। उस मैच में भी मैं यहां पर था। सचिन का मैं बहुत बड़ा फैन हूं। वो मेरे नंबर-1 फेवरेट क्रिकेटर रहे हैं। और हमेशा ही रहेंगे। वास्तव में ये मैच देखने में मजा आया। इंडिया-इंग्लैंड के लास्ट के कुछ मैच देखने में मजा आया।"

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को दी जीत की शुभकामनाएं

इसके बाद बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को भी वर्ल्ड कप जीत की बधाई देते हुए कहा,

"हमारी लड़कियों को बहुत-बहुत बधाई और हमें उन पर बहुत गर्व है। और आप दूसरी बार टी20 आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। वेल डन और बहुत-बहुत धन्यवाद।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications