IPL 2025 के बीच इरफान पठान की कमेंट्री का दीवाना हुआ बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर, तारीफ में कही बड़ी बात 

Irfan Pathan, IPL 2025, Gajraj Rao, Irfan Pathan news
इरफान पठान कमेंटी के दौरान (Pc: Star Sports and Irfan Pathan Instagram)

Irfan Pathan Gets Support From Bollywood Actor: मौजूदा समय में भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसका फैंस जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। फैंस करीबी मैचों के साथ-साथ कमेंटेटर्स की कमेंट्री को भी एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, इस बार इरफान पठान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। इस अनदेखी के बीच इरफान को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गजराज राव का साथ मिला है।

Ad

ब्रॉडकास्टर्स द्वारा कमेंट्री के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद, इरफान अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 के मैचों पर अपनी राय व्यक्त करते नजर आते हैं। राव ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान की पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर 18 रन की जीत को लेकर की गई टिप्पणी की एक छोटी क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।

बधाई हो फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले गजराज राव अब इरफान के खेल के साथ-साथ उनकी कमेंट्री के भी फैन बन गए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

इरफान के क्रिकेट का फैन था अब उनकी कमेंट्री का भी। वेल डन।
गजराज राव की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
गजराज राव की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

राव के इस पोस्ट पर इरफान ने रिएक्ट किया और उनकी एक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'आपकी एक्टिंग भी तो लाजवाब है।'

Ad

भले ही इरफान अब कमेंट्री में पैनल में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं और अपनी बात रखते हैं। फैंस का भी उनको भरपूर सपोर्ट मिला रहा है। बेहद कम दिनों में ही उनके 2 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हो गए हैं।

इरफान पठान ने PBKS vs CSK मैच के बाद खराब फील्डिंग को लेकर कही ये बात

आईपीएल 2025 में मंगलवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर हुई थी, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से खराब फील्डिंग देखने को मिली थी। मैच के दौरान लगभग 8 कैच छूटे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व ऑलराउंडर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि टीमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में भी इतने कैच नहीं छोड़तीं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज के मैच में 8 कैच छूटे। इतने तो लीजेंड लीग में नहीं छोड़ते भाई।' इस मैच में सीएसके 220 रन के टारगेट को चेज करने में नाकाम रही थी। सीएसके की ये टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार रही।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications